आगरा में मुख्य मंत्री योगी ने लगाई ताज परिसर में झाड़ू
बता दें कि सीएम आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में ताजमहल के पीछे स्थित गांव नगला पैमा में पहुंचे। इससे पहले उनका हेलीकॉप्टर ताजमहल के ऊपर उड़ा और मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से ताजमहल का दीदार किया। इसके बाद शाहजहां पार्क में टूरिस्ट वॉक वे का शिलान्यास कार्यक्रम है। शाहजहां पार्क से जाने के बाद ताजमहल का दीदार करेंगे और प्रजेटेंशन देखेंगे।
दोपहर 12.05 बजे सर्किट हाउस में सीएम का आगमन होगा। इसके बाद जीआईसी मैदान में भाजपा की ओर से जनसभा रखी गई है। यहां वे कई योजनाओं का शिलान्यास और ऋणमोचन प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे।
इसके बाद सीएम आगरा मथुरा रोड स्थित कीठम पक्षी विहार में टूरिज्म गिल्ड के साथ बैठक करेंगे। पत्रकार वार्ता में सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। कीठम पक्षी विहार का निरीक्षण करने के बाद वे शाम को करीब 04.20 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।